डीएम एसपी ने किया शहीद भगत सिंह चौराहे का आकस्मिक निरीक्षण जरूरतमंदों को किये मास्क वितरण - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 12 April 2021

डीएम एसपी ने किया शहीद भगत सिंह चौराहे का आकस्मिक निरीक्षण जरूरतमंदों को किये मास्क वितरण

  उरई जालौन---------: (ब्यूरो रिपोर्ट- भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी डॉ प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने  शहीद भगत सिंह चौराहे के निरीक्षण किया वही जरूरतमन्दों को मास्क देकर दी सुरक्षा की जानकारी  जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत आमजनमानस द्वारा कितना अनुपालन किया जा रहा है इस संबंध में उन्होने शहीद भगत सिंह चौराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जो व्यक्ति मास्क नही लगाये थे उन्हे अधिक से अधिक लोगो को बुलाकर अपने हाथों द्वारा मास्क देकर के कोविड-19 के सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। उन्होने कहा कि अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बिना मास्क लगाये घर से बाहर न निकले। उन्होने यह भी कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन अवश्य करवाये। उन्होने कहा कि बिना मास्क लगाये हुये यदि कोई घर से बाहर निकलता है तो उसका चालान काटा जायेगा। 
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह तथा सम्भ्रान्त व्यक्ति/स्वयं सेवी संस्था के लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages