उरई जालौन--------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहम्मदाबाद में माता-पिता के साथ खेत पर फसल कटवाने गई 12 वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिये से दबकर मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है। खेत पर मौजूद परिजनों व किसानों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में ले ली है।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के मकरेछा गांव निवासी मजदूर जमुनादास निषाद ने गांव के ही किसान श्यामपाल सिंह की गेहूं की कटाई का ठेका लिया था। शनिवार की रात वह, पत्नी शिववती, पुत्री वर्षा कामिनी व पुत्र मयंक के साथ खेत पर थ्रेसर से फसल कटवा रहा था। देर रात पुत्री वर्षा (12) भाई मयंक के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे जमीन पर सो गई।
ट्रॉली में गेहूं भरने के बाद ट्रैक्टर चालक राकेश ट्रैक्टर ले जाने लगा। तभी नीचे सो रही वर्षा के सिर के ऊपर ट्रॉली का पहिया चढ़ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में सो रहा तीन वर्षीय भाई मयंक बाल-बाल बच गया। घटना का पता चलने पर कटाई करा रहे माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर डकोर कोतवाली से पहुंचे एसआई बचनेश सिंह ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चालक राकेश मौके से भाग गया था।
वर्षा के पिता जमुनादास ने बताया कि उसकी तीन संतानों में वह सबसे बड़ी थी इसीलिए वह सबकी दुलारी थी। बच्चों के लालन पालन की चिंता को लेकर रात दिन मजदूरी करता था। उसे क्या पता था कि उसकी बेटी उसे छोड़कर चली जाएगी।
No comments:
Post a Comment