जालौन/कोंच---------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कोच में काली माता मंदिर के पीछे से निकली नहर में दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। नहर में शव उतराता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के कोच में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे काली माता मंदिर के पीछे निकली नहर में ग्रामीणों ने एक युवक का शव उतराता देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त 33 वर्षीय चतुर सिंह पुत्र लालसिंह कुशवाहा निवासी छोटी दोहर के रूप में हुई।
पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक चतुरसिंह दो दिन पहले एक सड़क हादसे के दौरान नहर में डूब गया था। हादसे में बाइक सवार उसका एक साथी घायल हो गया था। वहीं इलाज के दौरान उस घायल ने बताया था कि चतुर सिंह उसे घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गया है लेकिन किसी को यह पता नहीं था कि चतुर सिंह नहर में डूब गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आशंका देख गोताखोरों की मदद से नहर के पानी में चतुर सिंह को खोजा गया लेकिन झाड़ियां होने की वजह से शव नहीं मिला था।
No comments:
Post a Comment