परिवार के लोगों ने बाप बेटी को कुल्हाड़ी व डंडों से मारकर किया घायल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 13 November 2021

परिवार के लोगों ने बाप बेटी को कुल्हाड़ी व डंडों से मारकर किया घायल

जालौन --------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला सिरसा कलार का है जहां पर मकान बनवा रहे वृद्ध को परिवार के लोगों ने कुल्हाड़ी व डंडों से पीट कर घायल कर दिया। वहीं बचाने आई पुत्री को पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के सिरसा कलार थाना के दमरास निवासी नरायण सिंह शनिवार को अपनी जगह पर मकान पर निर्माण करा रहे थे, तभी परिवार के आधा दर्जन लोगों ने लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चीख पुकार सुन पहुंची पुत्री अलका को भी पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कुठौंद पीएचसी पहुंचाया जहां से गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अजय सिंह का कहना है, कि पारिवार में बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है। चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


No comments:

Post a Comment

Pages