ईट से भरा ट्रैक्टर पलटा चालक की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 27 April 2022

ईट से भरा ट्रैक्टर पलटा चालक की मौत




कोटरा एट------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक दब गया और मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एट थाना क्षेत्र के पचोखरा निवासी ट्रैक्टर चालक हरिमोहन उर्फ लठ्ठू (35) बुधवार की दोपहर एट से ट्रैक्टर ट्राली र्में ईंट भरकर कोटरा थाना क्षेत्र के खदानी गांव जा रहा था। ट्रैक्टर खदानी नहर मोड़ के पास पहुंचा। तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर हरिमोहन की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हरिमोहन रामनरेश यादव भरसूड़ा का ट्रैक्टर चलाता था। उसके दो बच्चें है। मौत से पत्नी और बच्चों रो-रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Pages