बिना मान्यता के संचालित मिला स्कूल तो होगी एफ आई आर -प्रेमचंद्र यादव - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 27 April 2022

बिना मान्यता के संचालित मिला स्कूल तो होगी एफ आई आर -प्रेमचंद्र यादव

उरई जालौन-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन बीएसए प्रेमचंद यादव ने बुधवार को जालौन ब्लाक के छिरिया सलेमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आरएलबी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल संचालित मिला। इस पर उन्होंने शिक्षकों से मान्यता संबंधी अभिलेख मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर नाराजगी जताते हुए संचालकों को हिदायत दी कि तत्काल प्रभाव से स्कूल बंद कर दें। साथ ही विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को परिषदीय कंपोजिट विद्यालय में दाखिला करने के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए।उरई बीएसए प्रेमचंद यादव ने बुधवार को जालौन ब्लाक के छिरिया सलेमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आरएलबी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल संचालित मिला। इस पर उन्होंने शिक्षकों से मान्यता संबंधी अभिलेख मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर नाराजगी जताते हुए संचालकों को हिदायत दी कि तत्काल प्रभाव से स्कूल बंद कर दें। साथ ही विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को परिषदीय कंपोजिट विद्यालय में दाखिला करने के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए।अभिभावकों से फोन कर स्कूलों में बढ़ाए एडमीशन
माधौगढ़ प्राथमिक विद्यालय एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा की ओर से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। रैली को बीएसए प्रेमचंद यादव व बीईओ नेत्रपाल सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बीएसए ने कहा कि शिक्षक घर घर जाकर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। अभिभावकों का मोबाइल नंबर से बात कर बच्चों को स्कूल भिजवाने की बात करने से ही बच्चों का विद्यालय की तरफ रूझान बढ़ेगा। बीएसए ने विद्यालय में एलईडी से पढ़ाई, कमरों में कूलर के साथ साथ शुद्ध पेयजल को लेकर विद्यालय स्टाफ की पीठ थपथपाई। जिला समन्वयक विश्वनाथ दुबे, विपिन उपाध्याय, सुनील श्रीवास्तव, दीपक दांतरे आदि मौजूद रहे। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय सिहारी में ग्राम प्रधान विनय तिवारी की मौजूदगी में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई।

No comments:

Post a Comment

Pages