उरई जालौन-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन बीएसए प्रेमचंद यादव ने बुधवार को जालौन ब्लाक के छिरिया सलेमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आरएलबी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल संचालित मिला। इस पर उन्होंने शिक्षकों से मान्यता संबंधी अभिलेख मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर नाराजगी जताते हुए संचालकों को हिदायत दी कि तत्काल प्रभाव से स्कूल बंद कर दें। साथ ही विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को परिषदीय कंपोजिट विद्यालय में दाखिला करने के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए।उरई बीएसए प्रेमचंद यादव ने बुधवार को जालौन ब्लाक के छिरिया सलेमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आरएलबी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल संचालित मिला। इस पर उन्होंने शिक्षकों से मान्यता संबंधी अभिलेख मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर नाराजगी जताते हुए संचालकों को हिदायत दी कि तत्काल प्रभाव से स्कूल बंद कर दें। साथ ही विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को परिषदीय कंपोजिट विद्यालय में दाखिला करने के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए।अभिभावकों से फोन कर स्कूलों में बढ़ाए एडमीशन
Wednesday, 27 April 2022
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
बिना मान्यता के संचालित मिला स्कूल तो होगी एफ आई आर -प्रेमचंद्र यादव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment