अज्ञात कारणों के चलते 30 वर्षीय महिला ने फांसी पर झूल कर दी जान - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 27 April 2022

अज्ञात कारणों के चलते 30 वर्षीय महिला ने फांसी पर झूल कर दी जान

कोंच जालौन---------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Natuon 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कि कस्बा कोच में घर में अकेली रह रही महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब पति घर लौटा तो उसने पत्नी के शव को फंदे पर लटका देखा। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत की कोई वजह पता नहीं चली है मायके वालों को सूचना दे दी गई है। अगर मायके वाले तहरीर देते है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। नदीगांव थाना क्षेत्र के लोहई गांव निवासी मजदूर लालजी मंगलवार को घर से बाहर गया हुआ था। बुधवार की सुबह जव घर लौटा तो पत्नी रीना (30) का शव फांसी पर लटका था। यह देख उसके होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चें है। उसका मायका चुर्खी थाना क्षेत्र के सरसई गांव में है। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

No comments:

Post a Comment

Pages