कार की कार से आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत चालक की मौत पांच गंभीर रूप से घायल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 2 June 2022

कार की कार से आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत चालक की मौत पांच गंभीर रूप से घायल

एट/जालौन-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जनपद में एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो कारों की आमने-सामने भिंड़त हो गई। हादसे में एक कार चालक की मौत  जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चलें कि एट थाना क्षेत्र के अमीटा गांव निवासी हेमंत मिश्रा (35) कार से गांव के राकेश, नैंसी (05), सावित्री (60), अनीता (35) के साथ विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी पर कार्यरत अभिषेक गोस्वामी (35) को लेकर एट जा रहे थे। तभी एट से अमीटा के बीच सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। कार चालक हेमंत की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां अभिषेक की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हादसे में दूसरा कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। 

मासूम बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक हेमंत मिश्रा कि शादी 2011 में अटा गांव निवासी पूजा मिश्रा के साथ हुई थी। उनकी तीन पुत्रियां माही, पीहू और छुटकी है। मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य 
पप्पू मिश्रा का इकलौता पुत्र हेमंत था। गांव में दुकान के साथ साथ वैन चलाकर परिवार के साथ बुजुर्ग माता-पिता की देखरेख करता था। घर में कमाने वाले एकमात्र सदस्य की मौत से परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या भी खड़ी हो गई है।
-

बस ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत, चालक घायल
उरई/जालौन-------:भांजे के साथ दवाई लेने जा रही महिला की बाइक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। बाइक चालक हेलमेट लगाए था।
माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी अमर सिंह की 55 वर्षीय पत्नी केशकली देवी बुधवार की शाम भांजे छोटू के साथ बाइक से दवा लेने के लिए जालौन जा रही थी। जब उनकी बाइक जालौन थाना क्षेत्र के छहपुला के पास पहुंची। तभी बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसा देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसके तीन पुत्र व एक पुत्री है। पति खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते है। पुलि टक्कर मारने वाली बस की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages