किसान के घर से चोरों ने किया लाखों का जेवर व नगदी पार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 2 June 2022

किसान के घर से चोरों ने किया लाखों का जेवर व नगदी पार

जालौन/सिरसाकलार---------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जनपद जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  में छत पर सो रहे किसान के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर व नकदी पार कर दिए। परिजन जब सुबह उठकर नीचे आए तो घर में बिखरा सामान और जेवर गायब देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई जिसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। किसान ने चोरी की तहरीर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।                                                                                               प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसाकलार थाना क्षेत्र के तरसौर गांव निवासी किसान रनबहादुर सिंह के घर में बुधवार की रात घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लाकर तोड़ दिया। इसके बाद उसमें रखे सोने की आठ चूड़ी, 11 अंगूठी, दो हार, तीन जंजीर समेत एक जोड़ी झुमकी, एक मंगलसूत्र, नौ चांदी के सिक्के, दो चांदी की चूड़ी, पायल, तोड़िया और चार हजार रुपये चोरी कर लिए। सुबह जब गृहस्वामी की पत्नी गीता देवी छत से नीचे कमरे में पहुंची तो बिखरा सामान व जेवर गायब देख चीखने चिल्लाने लगी। इस पर आसपास के लोग आ गए। घर के बाहर खेत में बरगद के पेड़ के नीचे जेवरों के खाली डिब्बे पड़े मिले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए।गृहस्वामी रनसिंह ने बताया कि छोटा बेटा बीएसएफ में है, जबकि बड़ा बेटा प्राइवेट नौकरी करता है। चोर पत्नी व दोनो बहुओं के जेवर चोरी कर ले गए है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।---------बिजली न आने पर छत पर सो रहे थे परिजनगृहस्वामी का कहना है कि गांव में पिछले पांच दिनों से बिजली नहीं आ रही थी। जिसके चलते पूरे गांव में अंधेरा था। वह लोग कमरे बंद कर छत पर सो रहे थे। जिससे उन्हें चोरों की कोई आहट नहीं मिल पाई।

No comments:

Post a Comment

Pages