रेंज ऑफिस की बाउंड्री वॉल पर गरजा बाबा का बिल डोजर - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 16 June 2022

रेंज ऑफिस की बाउंड्री वॉल पर गरजा बाबा का बिल डोजर

 रोड निर्माण में बाधक बनी रेंज ऑफिस की बाउंड्री वाल को ।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज ।



उरई जालौन ------: (रिपोर्ट वीरेंद्र सिंह चौहान भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन


जनपद जालौन के जोल्हूपुर मदारीपुर रोड पर नियामतपुर कस्बा के समीप वन विभाग रेंज ऑफिस बना हुआ है और उस कार्यालय की चारदीवारी रोड निर्माण में तकरीबन 6 माह से बाधक बनी हुई थी गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता वेद प्रकाश यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर बुलडोजर बुलडोजर चलाकर जमींदोज करवा दिया जबकि वन विभाग नियामतपुर रेंज में तैनात रेंजर सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अपनी हेकड़ी के चलते कई महीनों से रोड के निर्माण कार्य में बाधक बने हुए थे जिसको आज लोक निर्माण विभाग तृतीय के 2 सहायक अभियंता और आधा दर्जन जूनियर इंजीनियरों की टीम ने मिलकर जेसीबी के सहारे रोड पर अतिक्रमण किए हुए जमीन को वन विभाग से मुक्त करते हुए अपनी सरहद को साफ कर दिया अब यह सड़क साडे 3 मीटर से बढ़कर 9 मीटर की चौड़ाई से बन सकेगी जिससे लोगों को चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी वही सहायक अभियंता वेद प्रकाश यादव ने बताया कि कई बार कहने के मुताबिक वन विभाग के अधिकारी हमारी जमीन को खाली नहीं कर रहे थे इसलिए हमें शक्ति से अपनी जमीन को खाली करवाना पड़ा।



No comments:

Post a Comment

Pages