1--11 ,1 की गारद से दी गई अंतिम सलामी ।
उरई जालौन ----:(रिपोर्ट वीरेंद्र सिंह चौहान भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन
जनपद जालौन की कालपी तहसील के चुर्खी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बंम्हौरा निवासी अजमेर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री रामस्वरूप सिंह बी एस एफ में 1990 में भर्ती हुए थे और वर्तमान में 82 बटालियन बीएसएफ पश्चिम बंगाल के कलकत्ता सीमा नगर बॉर्डर पर तैनात थे जहां पर गुरुवार सुबह उनकी ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी ।
जैन का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके निज निवास उरई डिग्गीताल स्थित मकान पर भारतीय तिरंगे में लिपटा हुआआया ।
और उरई होते हुए उनका ताबूत पैतृक गांव बम्हौरा पहुंचा । तिरंगे में लिपटे हुए जवान के शव को देखकर हजारों की भीड़ अपने आंसू नहीं रोक पाई तो वही उनके परिजन सर पटक पटक कर दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे । सैनिक के अंतिम दर्शन करवाने के बाद शासकीय सम्मान व बंदूकों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
जबकि मृतक जवान अजमेर सिंह के 2 पुत्र हैं और दोनों अपने पैरों पर खड़े हुए हैं जेष्ठ पुत्र संदीप सिंह एमटेक की उपाधि के साथ पीएचडी कर चुके हैं तो वही छोटा पुत्र नितेश सिंह बीटेक करके टीवीएस कंपनी अलीगढ़ में जॉब कर रहे हैं जबकि स्वर्गीय अजमेर सिंह की पत्नी एक सामान्य ग्रहणी है फिर भी उन्होंने अपने परिवार के साथ ऐसा व्यवहार कायम रखा जो कि उनके दोनों पुत्र उसका जीता जाता उदाहरण है और उन्होंने अपने परिवार के लिए अपने छोटे भाई को पढ़ा लिखा कर बीएसएफ में ही नौकरी दिलवाई और उसी के साथ साथ उन्होंने अपने बड़े भाई रूप सिंह के लड़के मनोज सिंह को भी फौज में नौकरी दिलवा कर अपने परिवार में खुशहाली लाने का किया है जो कि आज पूरा परिवार खुशहाल तो है पर अब उनके परिवार को अजमेर सिंह की कमी जीवन पर्यंत सताती रहेगी । इस दौरान कालपी पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ,कालपी पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला ,खंड विकास अधिकारी महेवा अश्वनी कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार राजेश पाल ,चुर्खी थाना स्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह साथ क्षेत्र के हजारों लोगों का हुजूम अंतिम संस्कार में सामिल रहा ।
No comments:
Post a Comment