जनपद जालौन में सहकारिता विभाग द्वारा चलाया जा रहा ताबड़तोड़ वसूली अभियान - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 23 June 2022

जनपद जालौन में सहकारिता विभाग द्वारा चलाया जा रहा ताबड़तोड़ वसूली अभियान



उरई/ जालौन --------:(रिपोर्ट विनय पांचाल भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन ख़बरजनपद जालौन से निकल कर आ रही है कि सहकारिता विभाग से जो कि सहकारी समितियां हैं उन सभी में वसूली अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सहायक आयुक्त निबंधक CL प्रजापति जी सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्दीकी जी लगातार प्रयास करके बकाया वसूली को जमा करा रहे हैं वही समितियों के सचिव एवं कर्मचारी एडीओ एडीसीओ शाखा प्रबंधक सभी एकजुट होकर के अभियान चला रहे है जिसमें किसानों को हिदायत दी जा रही है कि एक मुस्त समझौता चल रहा है उसमें अपना कर्जा जमा करा लें अन्यथा एक लाख से बड़े बकायेदारों को वारंट जारी करा कर के जिला कारागार में भेज दिया जाएगा जबकि अभी तक जनपद में 15 से 20 लोग जिला कारागार में बन्द हो चुके हैं वही 4.30 करोड़ रुपये को बकाया वसूली हो चुकी है साथ ही जनपद की 11 समितियां सत प्रतिशत वसूली करा चुकी हैं जिसमें 10 से 15 समितियां शत-प्रतिशत वसूली होने की संभावना है यह जानकारी जनपद के AR सहायक आयुक्त निबंधक CL प्रजापति ने दी आज जुझारपुरा से एक किसान को जिला कारागार भेजा गया है

No comments:

Post a Comment

Pages