जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ आमरण अनशन - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 6 June 2022

जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ आमरण अनशन


2 दिन के अंदर धन उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन 

उरई /जालौन ---------: (रिपोर्ट वीरेंद्र सिंह चौहान News Nation 24)भारत उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन दो जनपद की सीमा को जोड़ने वाले पाल सरैनी यमुना नदी पर बन रहे पुल को तेरह वर्ष बीतने और आज तक अधूरे पड़े रहने के मामले को लेकर रविवार को भी क्षेत्रीय युवाओं के साथ आमरण अनशन पर बैठे दर्जन भर लोगों में से तीन लोगों की हालत भीषण गर्मी से खराब बताई जा रही है।और इस संबंध में धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राकेश चौहान गुरुजी की भी हालत ठीक नहीं है ।जिसको लेकर क्षेत्रीय युवाओं ने जिला प्रसाशन को अनशन पर बैठे लोगों के बारे में बता दिया गया है जिस को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने कालपी एसडीएम अंकुर कौशिक को धरना स्थल पर भेज कर आमरण अनशन पर बैठे लोगों से बात करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि सेतु निगम विभाग को उपलब्ध करा दी जाएगी साथ ही यह भी कहा कि सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि 2 दिन के अंदर पाल श्रेणी पुल के निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा जिला अधिकारी के आश्वासन को सुनकर धरना स्थल पर बैठे कालपी शक्ति पीठ बनखंडी देवी के महंत जमुना दास जी ने सभी अनशन कार्यों से अनुरोध करते हुए अंसल समाप्त करने की अपील की महंत की अपील को शिरोधार्य करते हुए कालपी एसडीएम के हाथों सभी को जूस पिलाकर आरक्षण कार्यो का हौसला अफजाई करते हुए अनशन समाप्त करने की घोषण की ।

 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे प्रदेश महासचिव प्रधान संगठन दिनेश मिश्रा औरैया जिला अध्यक्ष औरैया प्रधान संगठन प्रदीप यादव जिला उपाध्यक्ष प्रधान संगठन नूरुद्दीन सहित क्षेत्र के एक सैकणा युवाओं को साथ  राकेश चौहान गुरुजी ने अपने सहयोगी आनंद दुबे चुर्खी पुष्पेंद्र सिंह स

No comments:

Post a Comment

Pages