जालौन/माधौगढ़-----: (रिपोर्ट शिवबालक सिंह राजावत भारतNews Nation 24) घूरे कि चिनगारी से लगी आग ने किया चार घरो को जला कर नष्ट आज दिनांक 7/6/2022 को सुबह लगभग १० बजे ग्राम मिहौनी में घूरे से सुलगती हुई आग किसी तरह नेवा लाल पुत्र दुजु के घर में लग गयी आग लगने के बाद ग्रामीणों को पता चला तब तक आग ने बिकराल रुप धारण कर चार घरों को अपने चपेट में ले लिया जिसमें नेबालाल लालमनि पुत्र दुजु का सारा घर जलकर राख हो गया तथा घर पर छप्पर के नीचे बधे जानवर भैंस गाय बकरी आदि जलकर मौत के मुंह में समा गये समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment