चिंगारी बनी आग का गोला घर का सामान हुआ स्वाहा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 7 June 2022

चिंगारी बनी आग का गोला घर का सामान हुआ स्वाहा

जालौन/माधौगढ़-----: (रिपोर्ट शिवबालक सिंह राजावत भारतNews Nation 24) घूरे कि चिनगारी से लगी आग ने किया चार घरो  को जला कर    नष्ट आज दिनांक 7/6/2022 को सुबह लगभग १० बजे ग्राम मिहौनी  में  घूरे से सुलगती हुई आग   किसी तरह  नेवा लाल   पुत्र दुजु के घर  में लग गयी   आग लगने के  बाद ग्रामीणों को पता चला तब तक आग ने बिकराल रुप धारण कर  चार घरों को अपने चपेट में ले लिया जिसमें  नेबालाल   लालमनि पुत्र दुजु का सारा घर जलकर राख हो गया  तथा घर पर छप्पर के नीचे बधे जानवर भैंस गाय बकरी आदि जलकर मौत के मुंह में समा गये   समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं  पहुंचा ।

No comments:

Post a Comment

Pages