अधिशासी अधिकारी द्वारा मनाया गया स्वच्छ भारत मिशन का 75 व अमृत महोत्सव, - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 5 December 2022

अधिशासी अधिकारी द्वारा मनाया गया स्वच्छ भारत मिशन का 75 व अमृत महोत्सव,

जालौन माधौगढ़--------: (रिपोर्ट शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के माधौगढ़ नगर पंचायत के चाट चौराहे पर अधिशासी अधिकारी अमित नायक के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरी भारत सरकार के द्वारा आज आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतिम माह के उपलक्ष में प्रतिवध  75 जनपदों में 75 घंटे 750 निकाय अभियान के तहत 1 दिसंबर से लागू किया जा रहा है प्रदेश के समस्त 750 निकायों में पूर्ण एकत्रीकरण के दृष्टिगत संवेदनशील स्थान से गार्बेज वेनरेबल पॉइंट्स को पूर्णता बिलोपित कर स्वच्छ स्थान में परिवर्तित किया जाना है इस अवसर पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी अमित नायक, पवन सदस्य, भूपेंद्र नायक सदस्य, रामकरण सदस्य, एवं पत्रकार बंधुओं में मोनू शर्मा एवं सफाई कर्मी तथा सैकड़ों की तादात में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति गरबा मई रही

No comments:

Post a Comment

Pages