जालौन उरई -------:(रिपोर्ट - आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में पराली (कूड़ा) जलाने पर रोक लगी हुई है लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं है और पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे जिसको लेकर प्रशासन ने सेटेलाइट के जरिए पूरे जिले में अपनी नजर बनाए रखी है जिससे कहीं भी कोई पराली जलाता हुआ नजर आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।आज सेटेलाइट के जरिए नजर रखते हुए प्रशासन ने जनपद जालौन के मौजा गड़ेरन में रमेश चंद्र पुत्र शिवशंकर, ओमप्रकाश पुत्र शिवशंकर, रमाकांत पुत्र शिवशंकर निवासी तांबा जालौन के नाम नोटिस जारी करते हुए पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति अर्थदंड के तहत ₹5000 का अर्थदंड का जुर्मानाकर नोटिस जारी किया है । और कहां गया है जनपद में जो भी पराली जलाएगा उसके खिलाफ अर्थदंड वसूला जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Monday, 9 November 2020

Home
जालौन
पराली (कूड़ा करकट) जलाने पर देना होगा ₹5000 जुर्माना सेटेलाइट से प्रशासन ने जनपद में गढ़ाई अपनी नजरें
पराली (कूड़ा करकट) जलाने पर देना होगा ₹5000 जुर्माना सेटेलाइट से प्रशासन ने जनपद में गढ़ाई अपनी नजरें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment