जालौन/माधौगढ़--------: (रिपोर्ट शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन की विकासखंड माधौगढ़ नगर पंचायत में स्थित नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रदेश व्यापी जीएसटी सर्वे छापे को लेकर अविलंब रोके जाने को लेकर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रिंस द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में व्यापारियों सरकार का घेराव करते हुए एक ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नामित भाजपा मंडल अध्यक्ष शत्रुघन सिन्ह सेंगर को सौंपते हुए सरकार से मांग की है कि प्रदेश व्यापी जीएसटी सर्वे छापे के कारण व्यापारी वर्ग भय ग्रस्त और दहशत में है।इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।और व्यापारी समाज का उत्पीडन होगा। जिससे ईमानदार व्यापारी परेशान है। पिछले कई दशकों से यह सर्वे बंद थे । लेकिन विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जीएसटी में हैं। लेकिन वर्तमान में प्रदेश के सभी बाजारों में चल रहे जनरल सर्वे से व्यापारी वर्ग परेशान हैं।प्रिंस द्विवेदी ने कहा कि
व्यापारियों के साथ किसी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कि सरकार तुरंत ही जीएसटी सर्वे छापे को बंद कराए व्यापारियों का शोषण कतई न करे।महामंत्री अजीत कुमार गुप्ता वस्त्र भंडार ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीडन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। व्यापारियों ने व्यापारी एकता जिंदाबाद आवाज दो हम एक हैं व्यापारियों के छापे बंद करो आदि के गगन भेदी नारे लगाए।इस मौके पर रामबाबू सिंह राजावत अवधेश सिंह रामलाल गुप्ता विश्वास तिवारी शिवकुमार राठौर संदीप कुमार राठौर संजय कुमार राठौर रविन्द्र कुमार राठौर संजय गुप्ता मोनू जगदंबा प्रकाश चंद गुप्ता हरिओम अंकुर विश्नोई श्यामजी रावत संजय कुमार गुप्ता श्याम जी स्वर्णकार रामजी रवीन्द्र आकाश ऋषि गुप्ता जिला उपाध्यक्ष स्वर्णकार समाज अनमोल अंकित अमन सोनू सिजरिया राजीव रेजा नफीस अनिल गुप्ता जितेंद्र सिंह सुधीर विश्नोई अंकित शिवहरे अखिलेश सोनी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment