उरई जालौन -----:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 लॉक डाउन 3 के दौरान जालौन में हुआ बड़ा सड़क हादसा जनपद जालौन में एनएच 27 पर एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिरथान के पास प्रवासी मजदूरो से भरी डीसीएम को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जिसमे में 46 प्रवासी मजदूर सवार थे टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक महिला सहित 2 लोगो की हुई मौतहो गई व,14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए
हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई एट थाना पुलिस को घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची व सभी घायलों को उरई राजकीय मेडिकल कालेज में इलाज हेतु भर्ती कराया मृतकों का कब्जे में लेकर सील का पंचनामा कर दिया प्रदेश के कई जिलों के रहने वाले है ये प्रवासी मजदूर।मुम्बई से चलकर डीसीएम से जा रहे थे ये सभी मजदूर अपने अपने गृह जनपद
No comments:
Post a Comment