मॉर्निंग वॉक पर निकले अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के प्रोफेसर पर जानलेवा हमला - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 27 June 2020

मॉर्निंग वॉक पर निकले अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के प्रोफेसर पर जानलेवा हमला

 लखनऊ -------:उत्तर प्रदेश के आगरा में बदमाशों ने एक प्रोफेसर को अपना शिकार बनाया उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें 3 गोली प्रोफेसर को लगी  हालत गंभीर है जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है आपको अवगत कराते चलें कि मॉर्निंग वॉक पर निकले आंबेडकर विवि के एसोसिएट प्रोफेसर आरके भारती को हमलावरों ने निशाना बना लिया। ताबड़तोड़ फायरिंग में उनके तीन गोली लगी हैं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के पीछे रंजिश बता रही है।

एत्माद्​दौला के टेढ़ी बगिया निवासी आरके भारती डाॅ. बीआर आंबेडकर विवि परिसर में स्थित समाज विज्ञान संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। रविवार सुबह पांच बजे वे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। टेढ़ी बगिया से सौ फीट रोड पर ओम वाटिका के सामने बाइक सवार दो हमलावर उनके सामने से आ गए। वे कुछ समझ पाते तब तक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो गाेली पेट और एक पैर में लग गई। घायल होकर वे रोड पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। रोड के दूसरी ओर खड़ा एक युवक हिम्मत करके उनके पास पहुंचा।

वह ऑटो से उन्हें लेकर पास के निजी अस्पताल में पहुंचा। फायरिंग के बाद हमलावर बाइक से तेज रफ्तार से भाग गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली गेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। उनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर एत्माद्​दौला उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि परिवार वाले घटना के पीछे जमीनी रंजिश बता रहे हैं। पोइया निवासाी कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। मगर, अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। एक फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर नीले रंग की अपाचे से टेढ़ी बगिया की ओर जाते दिख रहे हैं। इसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। मौके पर एसएसपी बबलू कुमार भी पहुंच गए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।  

No comments:

Post a Comment

Pages