एक तरफा प्रेम प्रसंग के मामले में सिरफिरे आशिक ने युवती व उसके पिता को उतारा मौत के घाट भाई पर भी किया हमला - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 27 June 2020

एक तरफा प्रेम प्रसंग के मामले में सिरफिरे आशिक ने युवती व उसके पिता को उतारा मौत के घाट भाई पर भी किया हमला


लखनऊ--------:उत्तर प्रदेश मामला जनपद मेरठ का है जहां पर एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते बारात आने के चंद घंटे पहले युवती को गोली मारकर हत्या कर दी जहां पर बचाने आए पिता को भी गोली मार दी जिससे उसकी भी मौत  हो गई वही गोली लगने से युवती का भाई भी घायल हो गया शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई टीपीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम में  युवती की रविवार को बरात आने वाली थी। ।  परिजनों में इस घटना के बाद मातम पसर गया। रविवार को राजकुमार की बेटी आंचल की बरात आनी थी। शनिवार देर रात महिला संगीत चल रहा था। पुलिस के मुताबिक उसी समय सामने रहने वाला युवक सागर तमंचा लेकर वहां पहुंचा और युवती को गोली मार दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बचाव में आए युवती के पिता को भी सागर ने गोली मार दी और वहां से भाग निकला। आंचल और राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। एक गोली युवती के भाई को भी लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सूचना मिलते ही टीपीनगर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि सागर युवती से एकतरफा प्रेम करता था। उसकी शादी दूसरी जगह होती देख उसने पहले युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और बचाव में आए पिता को भी गोली मार दी। पुलिस सागर की तलाश कर रही है। पल भर में ही हंसी खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

No comments:

Post a Comment

Pages