जालौन कोटरा-------:(Riport- Atul Shastri Bharat News Nation 24 network Jalaun उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोटरा में किसी बात को लेकर ट्रक व टेंपो चालक में मारपीट शुरू हो गए जिससे वहां पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई जिसकी सूचना कोटरा थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई दोनों ने अपनी-अपनी लिखित तहरीर थाना पुलिस को दी दोनों के विरोध पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के पास पहुंची ट्रैक व टेम्पो चालकों के बीच हुई मार-पीट के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम बनाई। दरोगा राकेश कुमार जांच करके रिपोर्ट सौंपेंगे।ट्रैक व टेम्पो चालक दोनों ने ही FIR दर्ज कराई है। जांच के बाद उचित कारवाही की जाएगी।
Thursday, 22 October 2020

ट्रक व टेंपो चालकों के बीच मारपीट मामला पहुंचा अपर पुलिस अधीक्षक के पास
Tags
# जालौन कोटरा
Share This

About Editer
जालौन कोटरा
Labels:
जालौन कोटरा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment