नशे में चूर एंबुलेंस चालक ने 3 बाइक सवारों को रौंदा हालत गंभीर - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 7 November 2020

नशे में चूर एंबुलेंस चालक ने 3 बाइक सवारों को रौंदा हालत गंभीर

जालौन उरई------:( रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारत न्यूज़ नेशन 24  )तेज रफतार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है यातयात माह में भी लोग यातायात के नियमो का पालन करते नजर नही आ रहे है। ऐसा ही एक वाक्या मौनी मंदिर राठ रोड स्थित तेज रफ़तार एम्बुलेंस में देखा गया जिसमे एम्बुलेंस चालक ने तीन बाइक चालको को मारी टक्कर जिसमे कई लोग  घायल हो गये और बाइक भी छतिग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुँचे मंडी चौकी इंचार्ज ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। इतना ही नही प्रशासन की बार बार अपील के बाद भी नही चेत रहे वाहन स्वामी शहर के भीड़ भाड़ इलाके में भी फर्राटा भरते है तेज रफ्तार वाहन स्वामी एम्बूलैंस ही बन गई काल 
उर‌ई राठ रोड ओबरबिज पर आज शाम को नशे में चूर एम्बूलैंस चालक ने 3 मोटरसाइकिलों को रौंद डाला।
मोटरसाइकिल सवारों की हालत गंभीर बनी हुई है। एम्बूलैंस नम्बर UP41 G 4005 का चालक नशे में चूर था और बेहद तेज रफ्तार में एम्बूलैंस चला रहा था। जीवनदायी सरकारी बाहन का ऐसा दुरुपयोग बेहद निंदनीय है।

No comments:

Post a Comment

Pages