विद्युत चोरी करने वालों पर विजिलेंस टीम ने कसा शिकंजा10 के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 7 November 2020

विद्युत चोरी करने वालों पर विजिलेंस टीम ने कसा शिकंजा10 के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

उरई -------: रिपोर्ट अतुल शास्त्री भारत न्यूज़ नेशन 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करने वालों पर कसा शिकंजा चोरी से विद्युत का उपभोग करने वालों पर सख्ती बरतते हुये विद्युत बिजीलेंस टीम ने जिला मुख्यालय के सुशील नगर में चेकिंग अभियान छेड़ते हुये दस लोगों को चोरी से विद्युत का उपभोग करते पकड़ लिया बाद में सभी लोगों के विरुद्ध विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी। इस दौरान समूचे मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत बिजीलेंस टीम के विद्युत थाने के जेई अब्दुल अजीज, एसआई चंद्रप्रकाश, देशराज, मयंक सिपाही, अभिषेक, आदेश सोनी, पवन लाइन मैन आदि ने प्रातः 6 बजे ही मोहल्ला सुशील नगर में पहुंचकर विद्युत चोरों के विरुद्ध अभियान चलाना शुरू किया तो एक के बाद एक दस लोगों को विद्युत चोरी करते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन जैसे ही लोगों को प्रातः से ही विद्युत बिजीलेंस टीम के मोहल्ले में भ्रमण की जानकारी मिली तो लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

No comments:

Post a Comment

Pages