महिलाएं व छात्राएं किसी भी तरह के अत्याचार को सहन ना करें तत्काल कड़ाई से जवाब दें- निशा महेश्वरी - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 9 November 2020

महिलाएं व छात्राएं किसी भी तरह के अत्याचार को सहन ना करें तत्काल कड़ाई से जवाब दें- निशा महेश्वरी

उरई जालौन-------: (रिपोर्ट - विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24)  उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जालौन की बालिका इंटर कॉलेज में महिला हिंसा के प्रति  छात्राओं को जागरूक किया गया महिलायें व छात्रायें किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन न करें तत्काल कड़ाई से जवाब दें ताकि आगे किसी की हिम्मत न हो। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की सहायता लें। यह बात बीजेपी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष ने जालौन बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।
जालौन बालिका इंटर कॉलेज में महिला हिंसा के प्रति छात्राओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि बीजेपी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती निशा महेश्वरी ने छात्राओं को बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। इसके लिए न सिर्फ नए कानून बनाए गए बल्कि मिशन शक्ति अभियान के साथ ही थानों में महिला हेल्प डेस्क भी खुलवाए गए। कहा कि स्वयं, घर परिवार अथवा आस पास होने वाली महिला छेड़खानी और हिंसा के प्रति मुखर होकर विरोध करें। इस बारे में अपने परिवार की महिलाओं को भी जागरूक करें। कोई आपके प्रति गलत व्यवहार करता है तो इसकी जानकारी परिजनों को दें। अपनी निजी फोटो आदि किसी के साथ साझा न करें। ताकि उनका दुरुपयोग होने की संभावना न रहे। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की सहायता लें अथवा 1090, 112, 1098 नंबर डायल कर अपनी समस्या के बारे में बताएं। इस मौके पर इं. प्रधानाचार्या शशिदेवी, अनीता सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, पूजा विश्वकर्मा, अर्चना कुमारी, रंजना, प्रीति, गार्गी, साधना, रीना आदि मौजूद रहीं

No comments:

Post a Comment

Pages