उरई जालौन------: (रिपोर्ट- गौरव मिश्रा भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस क्कोविड-19 लगातार बढ़ रहे संक्रमण की चपेट में शुक्रवार को सीडीओ समेत 108 लोग आ गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4786 हो गई है। इनमें 52 की मौत हो चुकी है। 4119 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 615 एक्टिव केस हैं।
जिला प्रशासन की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उरई तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 47 मरीज मिले हैं। इनमें सीडीओ भी शामिल हैं। इसके अलावा जालौन तहसील क्षेत्र में 22, कोंच तहसील क्षेत्र में 13, कालपी तहसील क्षेत्र में 15, माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में 11 मरीज मिले हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग में 24 मामले आए हैं तो पूल टेस्टिंग में 84 लोग संक्रमित मिले हैं।
सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। जो लोग बाहर से आए है, उनसे विशेष रूप से सामाजिक दूरी का पालन करें। उनके बारे में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें। उन्होंने बताया कि मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। हाथों को सैनिटाइज करते रहेे। उन्होंने बताया कि जहां भी केस मिले है, वहां सैनिटाइजेशन कराने के साथ सभी मामलों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 3,40,690 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। शुक्रवार को भी 1099 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। 36 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उधर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि जिले में मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, नेत्र अस्पताल समेत 74 स्थानों पर हुए टीकाकरण में 2982 लोगों को टीका लगाया गया। उन्होंने 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की सलाह दी।
No comments:
Post a Comment