उरई जालौन------: (रिपोर्ट- विनय पांचाल भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मौरंग से लदा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रॉली पर सवार किशोर की मौत हो गई वहीं उसके किसान पिता की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा।
जनपद झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बैदोरा निवासी रणवीर सिंह अपने बेटे शत्रुघ्न सिंह (17) के साथ गुरुवार की रात करीब एक बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गेहूं के बोरे भरकर उरई की नवीन मंडी में बेचने के लिए आ रहे थे। ट्रैक्टर सवार पिता-पुत्र नेशनल हाईवे के पास स्थित एक होटल के पास से गुजर रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार मौरंग से भरा ट्रक उनके ऊपर पलट गया। हादसे में दबकर बेटे शत्रुघ्न की मौके पर ही मौत हो गई और पिता रणवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया।
जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने राहगीरों कीं मदद से नीचे दबे पिता-पुत्र को बाहर निकाला। अस्पताल में शत्रुघ्न को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैा फिलहाल पुलिस ने मौके से भागे ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने किसी तरह यातायात शुरू कराया लेकिन वाहनों के हाईवे से न हटने के कारण शुक्रवार को भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा। घटना को लेकर किसानों में रोष है कि हाईवे पर मंडी होने से हादसों का खतरा बढ़ रहा है।
, आटा, बाइक से जा रहे दंपति को अज्ञात वाहन ने बस स्टैंड पर टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। कदौरा थाना क्षेत्र के हांसा गांव निवासी रमेश चंद पत्नी ममता को लेकर गुरुवार की रात बाइक से उरई से लौट रहे थे जब उनकी बाइक आटा बस स्टैंड पर पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। पति हेलमेट भी नहीं लगाए था।
No comments:
Post a Comment