उरई जालौन-----------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड की जनपद जालौन में सभी को अवगत कराना है कि पूर्व में मु0 बापूसाहब जालौन में के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मु0 कागजीपुरा कालपी के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में ग्राम बिलौहा तह0 माधौगढ़ में के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में ग्राम बाबूपुरा तह0 माधौगढ़ के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में पटेलनगर उरई के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 07 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मु0 राजेन्द्रनगर उरई के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 07 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें 46 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है, जिसमें से 01 व्यक्ति मु0 आवास विकास जालौन, 01 व्यक्ति मु0 सहावनाका जालौन, 01 व्यक्ति ग्राम गायर तह0 जालौन, 01 व्यक्ति ग्राम कुठौन्द तह0 जालौन, 01 व्यक्ति ग्राम सिकरीराजा तह0 जालौन, 01 महिला ग्राम सिरसाकलार तह0 जालौन, 04 व्यक्ति मु0 इन्द्रिरानगर कालपी, 03 महिला मु0 मनीगंज कालपी, 02 व्यक्ति मु0 दमदमा कालपी, 01 व्यक्ति रेलवे कालौनी कालपी, 01 महिला मु0 रामचबूतरा कालपी, 01 व्यक्ति ग्राम जुनेदपुरा तह0 कालपी, 01 व्यक्ति ग्राम कृपापुरा तह0 कालपी, 01 व्यक्ति मु0 गोखले नगर कांेच, 01 व्यक्ति मु0 पटेल नगर कांेच, 01 व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक कोंच, 01 व्यक्ति मु0 तिलकनगर कोंच, 01 व्यक्ति ग्राम बस्ती तह0 कांेच, 01 व्यक्ति ऊमरी माधौगढ़, 01 व्यक्ति ग्राम सरावन तह0 माधौगढ़, 01 व्यक्ति ग्राम हरदोई गूजर तह0 उरई, 02 व्यक्ति मु0 चुर्खीरोड बघौरा उरई, 01 व्यक्ति दैनिक अग्निचरण प्रेस, 02 महिला इन्द्रिरानगर उरई, 01 व्यक्ति नेत्र चिकित्सालय उरई, 03 व्यक्ति राजकीय मेडीकल कालेज उरई, 01 महिला मु0 गोपालगंज उरई, 02 व्यक्ति मु0 रामनगर उरई, 02 व्यक्ति मु0 नयापाठकपुरा उरई, 01 व्यक्ति आफीसर कालौनी उरई, 01 व्यक्ति मु0 रामकुण्ड उरई, 01 व्यक्ति मु0 शिवपुरी उरई, 01 व्यक्ति मु0 सुशील नगर उरई एवं 01 व्यक्ति मु0 तुलसीनगर उरई के निवासी है। जनपद आज दिनांक 11.04.2021 को कोरोना का 67 नये केस सामने आये है। अब तक जनपद में कुल 329866 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये जिसमें से 4319 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है, जिनमें से 48 व्यक्ति मृत एवं 3965 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 306 है।
जिला प्रशासन जालौन।
No comments:
Post a Comment