जनपद में एसडीएम समेत 53 कोरोना पॉजिटिव नए केस - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 10 April 2021

जनपद में एसडीएम समेत 53 कोरोना पॉजिटिव नए केस

उरई जालौन--------:(ब्यूरो रिपोर्ट- भारत  News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन में कोरोना की जांच का जैसे दायरा बढ़ रहा है, वैसे ही संक्रमित केसों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को माधौगढ़ के एसडीएम समेत 53 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। माधौगढ़ एसडीएम कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा चुके थे, इसके बावजूद संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4252 हो गई है। इनमें 47 की मौत हो चुकी है। 3953 लोग ठीक हो चुुके हैं। फिलहाल 252 एक्टिव केस हैं। अब तक 3,27,961 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। कोरोना को हराने वाले चार लोगों को छुट्टी दे दी गई।
जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में जिले में सबसे अधिक 27 केस आए है। इनमें एक स्कूल के सात कर्मचारी शामिल है। वहीं कालपी में आठ नए केस आए है। कोंच में चार और जालौन में सात केस आए है। वहीं माधौगढ़ में एसडीएम समेत सात केस आए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सत्यप्रकाश का कहना है कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क पहनने, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने और हाथ धोने की गतिविधियों को दिनचर्या में शामिल करना होगा। इसके अलावा कोरोना से लड़ने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है। जहां भी संक्रमित मिले है, वहां सैनिटाइजेशन कराने के साथ ही उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages