गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों ने किया जमकर हंगामा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 10 April 2021

गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों ने किया जमकर हंगामा

 जालौन उरई --------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत  News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड  के कस्बा कदौरा क्रय केंद्र पर गेहूं तौलने से मना करने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। विपणन अधिकारी ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया।
एक अप्रैल से गेहूं की खरीद के लिए गल्ला मंडी परिसर में आरएफसी व पीसीओ केंद्र बनाए गए हैं। आरएफसी केंद्र में शनिवार दोपहर केंद्र प्रभारी ने कुछ किसानों का गेहूं तौलने से मना कर दिया। श्रवण द्विवेदी, गोपाल, कुलदीप द्विवेदी, इरफान खान, पवन सहित एक दर्जन से अधिक किसानों ने फोन से शिकायत डीएम से कर दी। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस व विपणन अधिकारी अखलेश कुमार मौके पर पहुंचे। किसानों को समझाबुझा कर शांत कराया।
केंद्र प्रभारी को कार्रवाई की हिदायत दी। किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र प्रभारी प्रति क्विंटल 90 रुपये सुविधा शुल्क ले रहे है। सुविधा शुल्क देने के बाद जब गेहूं लाए तो तौलने से मना कर दिया, साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। विपणन अधिकारी ने बताया कि किसानों के गेहूं की खरीद शुरू करा दी गई है। मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। केंद्र प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि उन्होंने किसी किसान के साथ अभद्रता नहीं की और न ही सुविधा शुल्क मांगा है। गेहूं खराब था इसलिए छनाई के बाद तौलने के लिया कहा था, जिससे वह आक्रोशित हो गए।


No comments:

Post a Comment

Pages