उरई जालौन--------: (रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कोटर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छेड़खानी के विरोध में बर्खास्त होमगार्ड ने महिला से मारपीट कर दी। महिला के पेट और सीने पर नुकीली लोहे की रॉड मारे जाने से वह लहूलुहान हो गई। बचाने में पति और शादीशुदा बेटी को भी चोटें आई हैं। गंभीर हालत में परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह महिला की मौत हो गई।इंस्पेक्टर सुधांशु पटेल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। देर शाम एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की भी धारा बढ़ा दी गई है।
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी व बर्खास्त होमगार्ड अनिल पटैरिया गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में उसके घर घुस आया। वहां 52 वर्षीय पत्नी के साथ वह और उसकी शादीशुदा बेटी मौजूद थी। अनिल दोनों के साथ अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर अनिल ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अनिल ने नुकीली लोहे की राड से सभी पर हमला कर दिया। पत्नी के सीने और पेट में कई वार करने से वह लहूलुहान हो गई। बचाने में उसे और बेटी को भी चोटें आईं। हो-हल्ला सुनकर आरोपी अनिल वहां से भाग निकला। इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना देकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में भी चिकित्साकर्मियों ने पत्नी की मरहम पट्टी कर उसे घर भेज दिया। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आरोप है कि अनिल से पहले भी महिला के पति से विवाद हो चुका है। थाने में लिखा-पढ़ी भी हुई थी। इस बात से भी अनिल रंजिश रखता था। इलाकाई लोगों ने बताया कि अनिल नशे का आदी है और आए दिन मोहल्ले में लोगों से लड़ाई-झगड़ा करता है।
No comments:
Post a Comment