डकोर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलताअसलहा फैक्ट्री समेत एक गिरफ्तार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 8 April 2021

डकोर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलताअसलहा फैक्ट्री समेत एक गिरफ्तार

उरई जालौन------:( रिपोर्ट- अतुल शास्त्री भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डकोर में मुखबिर की सूचना पर डकोर थाना पुलिस ने दबिश देकर संचालित अवैध असला फैक्ट्री सहित एक को गिरफ्तार कर लिया आपको अवगत कराते चलें कि जालौन एस०पी० डॉ यशवीर सिंह के द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना डकोर पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा बनाने वाले 01 अभि0 नन्द किशोर पुत्र मुकुंद नि०जैसारी खुर्द थाना डकोर जनपद जालौन को 4 अदद तमंचा 315 बोर,2 अर्धनिर्मित तमंचा,1पुरानी देशी रिवोल्वर,1देशी बंदूक 12बोर,12अदद जिन्दा कारतूस 315बोर,3अदद जिन्दा कारतूस 12बोर,असलहा बनाने के उपकरण व कारतूस सहित थाना डकोर , द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना डकोर में मु0अ0स0 77/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages