चिंगारी बनी आग का गोला 5 किसानों की 10 एकड़ फसल जलकर हुई खाक - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 16 April 2021

चिंगारी बनी आग का गोला 5 किसानों की 10 एकड़ फसल जलकर हुई खाक

जालौन उरई----------:(रिपोर्ट -आशीष पाठक भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से पांच किसानों के दस एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल व पीआरवी के जवानों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
क्षेत्र के ग्राम गड़ेरना में राजा भैया के खेत में भूसा बनाने वाली मशीन से भूसा बनाया जा रहा था। आसपास खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी। भूसा बनाने के दौरान अचानक मशीन से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लपटें आसपास खेतों में भी पहुंच गई। किसानों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पिकेट टीम प्रभारी भूपेश कुमार मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस बीच प्रताप सिंह की चार एकड़, राजाभैया की तीन एकड़, वीरेंद्र सिंह, राजू, राममोहन की एक एक एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसानों ने बताया कि उन्होंने मेहनत कर फसल तैयार की थी। उम्मीद थी कि फसल को बेचकर वह साल भर के लिए परिवार के भरण पोषण लायक सामग्री जुटा लेंगे लेकिन आग ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फसल के नष्ट होने से वे आर्थिक तौर पर बर्बाद हो गए। सभी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।


No comments:

Post a Comment

Pages