झांसी ---------: (रिपोर्ट शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सराफा कारोबारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक शुभम सोनी (28) पुत्र सुरेश सोनी मूल रूप से माधवगढ़ जालौन का रहने वाला था। परिवार के साथ वह राजगढ़ में रहता था। घर के पास ही उसकी सराफा की दुकान है। रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके वह मोटर साइकिल से घर लौट रहा था। बिजौली के पेट्रोल पंप के पास जैसे ही वह पहुंचा, पीछे से आ रहे एक डंपर से उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शुभम सड़क पर गिर पड़ा। उसके सिर, हाथ एवं पांव में गंभीर चोट आ गई। उधर, डंपर चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। शुभम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। देर-रात बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। सोमवार को उसकी मौत हो गई। प्रेमनगर इंस्पेक्टर रणविजय सिंह के मुताबिक पिता सुरेश की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment