उरई /जालौन-------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन रविवार को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने एट थाना क्षेत्र से कार लूट कांड का खुलासा करते हुये चार शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुयी कार, मोबाइल, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस बरामद किया साथ ही लुटेरों से 120 ग्राम जहरीला पाउडर, एक तमंचा, दो कारतूस भी हाथ लगे। पुलिस की गिरफ्त में फंसे लुटेरों के विरुद्ध अनेकों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार लूट कांड का खुलासा करते हुये एसपी ने बताया कि 11 नवंबर की दोपहर में कानपुर के घंटाघर से उरई के लिये चारों लुटेरों ने कार बुक करायी थी। जैसे ही कार कालपी के समीप पहुंची तो सभी ने वहां चाय पी और चालक की चाय में जहरीला पदार्थ मिला दिया गया था जिससे वह अचेत हो गया तो लुटेरों ने उसे कार की पीछे वाली सीट पर लिटा दिया और कार लेकर एट टोल प्लाजा से आगे पहुंचकर लुटेरों ने चालक को सड़क किनारे फेंक दिया और कार लेकर भाग निकले। उक्त मामले में 13 नवंबर को वादी विकासदीप पुत्र किशोर निवासी केडीए कालौनी रामपुरम श्याम नगर थाना चकेरी की तहरीरी सूचना पर एट थाना में मुकदमा अपराध संख्या 187/2021 धारा 394, 328 भादवि बनाम तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कराया था। इसके बाद थाना एट पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम लुटेरों की खोजबीन में जुट गयी और मुखबिर की सूचना पर एट थाना क्षेत्र के ग्राम हरदोई गूजर रोड तिराहा के समीप से लूटी गयी कार फर्जी नंबर यूपी 94 बीएम 7794 के साथ सुंदरलाल पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी सुल्तानपुर थाना इटवजा जनपद लखनऊ, विवेक उर्फ रिंकू पुत्र रामदीन गुर्जर निवासी सिहोली थाना बसेड़ी जनपद धौलपुर राजस्थान, शुभम तिवारी उर्फ शिवम पुत्र सुनील तिवारी निवासी पिरीमाझा थाना कटरा जनपद गोण्डा व रामकरन उर्फ करन पुत्र भालरू पथरकट निवासी मूरेतेदुवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, दो एटीएम कार्ड ड्राईविंग लाइसेंस, फास्टैग कार्ड, 120 ग्राम जहरीला पाउडर, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा शिवम के विरुद्ध 11 मुकदमे, रामकरन के विरुद्ध 5, सुंदरलाल के विरुद्ध 8 मुकदमे विभिन्न धाराओं में लखनऊ में दर्ज बताये जा रहे हैं। अंतरर्जपदीय कार लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सभाजीत मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी केवी सिंह, उप निरीक्षक चेतराम बुंदेला, उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक सजंय पाल थाना एट व सिपाही देवदत्त, पुष्पेंद्र सिंह, राकेश कुमार, जीवेश कुमार व चालक रोहित गुर्जर शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment