दो बाईकों में जबरदस्त भिड़ंत दो की मौत तीन की हालत गंभीर - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 16 November 2021

दो बाईकों में जबरदस्त भिड़ंत दो की मौत तीन की हालत गंभीर

उरई/ जालौन-----------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मुहम्मदाबाद उरई-राठ मार्ग पर मंगलवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइकों में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों ही बाइकों पर सवार लोग हेलमेट नहीं लगाए थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार डकोर कोतवाली क्षेत्र के उरई-राठ मार्ग पर शाम छह बजे कुसमिलिया व डकोर के बीच दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार कुठौंद के दौन गांव निवासी राजू (45) व उसका पुत्र शनि (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना निवासी दयानन्द (20), सूरज (17), हरगोविन्द्र (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ देर बाद ही उपचार के दौरान दयानन्द दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मृतक राजू व उसका पुत्र शनि बाइक से रिश्तेदार के निमंत्रण में शामिल होने कुठौंद से मगरोठ जा रहे थे। राजू पानीपुरा का धंधा करता था। वहीं, मोहाना निवासी तीनों युवक बाइक से उरई आ रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दोनों मृतकों के गांव में हादसे की सूचना से हड़कंप मच गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages