कार लूट मामले में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 13 November 2021

कार लूट मामले में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जालौन/एट--------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कानपुर झांसी हाईवे टोल प्लाजा के पास कार चालक को चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर कार लूटने के मामले में पुलिस ने चालक के भाई की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कानपुर के थाना चकेरी केडीए कालोनी श्याम नगर निवासी विकास दीप ने एट पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पास स्विफ्ट डिजायर कार है। उसका छोटा भाई राजदीप उस कार को चलाता है। 11 नवंबर को राजदीप कानपुर स्टेशन के पास खड़ा था, तभी तीन लोग उसके पास आए और झांसी चलने के लिए कहा। जिस पर भाई ने 3500 रुपये भाड़ा तय किया। भाई कार लेकर जालौन सीमा में कालपी के आसपास आया तभी युवक चाय पीने के लिए रुके और चारों लोगों ने एक साथ चाय पी।


चाय पीते समय भाई की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। युवकों ने भाई को पिरौना चौकी के पास हाईवे किनारे खंदक में फेंक कर उसकी जेब में रखा आधार कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड, पर्स एवं गाड़ी के कागजात व कार लूट कर भाग गए। किसी तरह राजदीप ने पुलिस को लूट की सूचना दी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की रिपोट दर्ज कर ली है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस किसी गिरफ्तारी से इनकार कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Pages