उरई-------: ब्यूरो रिपोर्ट भारत उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्यालय उरई कस्बे के सराफा बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर दो महिलाओं ने डेढ़ लाख रुपये की कीमत के कंगन पार कर दिए। शाम को माल मिलाते समय अंतर आने पर व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो चोरी का पता चला। व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आपको घटना से अवगत कराते चलें कि सराफ व्यापारी प्रमोद महेश्वरी की दुकान सराफ मार्केट में स्थित है। शनिवार दोपहर दुकान पर दो महिलाएं आई और उनसे गहने दिखाने के लिए बोला। इस पर दुकानदार ने उन्हें गहने दिखाए, लेकिन पसंद न आने की बात कह महिलाएं बिना गहने लिए चली गईं।देर शाम प्रमोद ने जब दुकान के माल का मिलान किया तो उन्हें माल में अंतर मिला। प्रमोद ने कोतवाली में तहरीर दी है। प्रमोद ने बताया कि महिलाओं ने दो कंगन चोरी किए है, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment