एक दिवसीय जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 17 November 2021

एक दिवसीय जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन


उरई जालौन -------: (रिपोर्ट वीरेंद्र सिंह चौहान भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन

कालपी तहसील के विकासखंड महेवा की ग्राम पंचायत नियामतपुर में राधे राधे एसोसिएशन द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन किया जिसमें जिले की लगभग एक दर्जन पुरुष खिलाड़ियों की टीम और आधा दर्जन बालिका बॉलीवाल खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बालिका वर्ग में कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया । और आखरी दम तक लड़ते हुए दीवान महाराज सिंह इंटर कॉलेज जखा की बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज उरई की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया उसी क्रम में पुरुष वर्ग में कॉल कुल 13 टीमें एक दूसरे के आमने सामने लड़ी जिसमें फाइनल मैच प्रतापपुरा और नियामतपुर सी टीम के बीच हुआ दोनों टीमों ने प्रथम चरण में संघर्ष करते हुए एक-एक मैच  जीता ।इसके बाद फाइनल मैच २१ नंबर का खिलवाया गया और दोनों टीमों के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे चले संघर्ष में कई बार टीमों ने बराबर बराबर अंक बनाकर संघर्ष जारी रखा अंत में नियामतपुर भी की टीम ने प्रतापपुरा की टीम को 19  के मुकाबले 21 नंबर बनाकर नियामतपुर भी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और इस मैच की प्रथम विजेता पुरस्कार को हासिल किया।
उसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने  विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व उपहार देकर प्रोत्साहित किया उसी क्रम में मौके पर रहे बच्ची महाराज वालीबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर बलराम सिंह सेंगर इस्माइल खां अमिता सुरेश सिंह दाखवा श्वेता सिंह चंदेल सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे वही कॉमेंटेटर के रूप में दीवान महाराज सिंह इंटर कॉलेज जखा के पीटीआई राजेश सिंह ने संपूर्ण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया इस दौरान नियामतपुर प्रधान नंदकिशोर यादव कृष्ण गोपाल सिंह यादव प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य रामाश्रय शुक्ला सुरक्षा व्यवस्था में नियामतपुर चौकी इंचार्ज महेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे । 

No comments:

Post a Comment

Pages