अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 17 November 2021

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

उरई,/ माधौगढ़----------:( रिपोर्ट शिव बालक राजावत भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन तेरहवीं संस्कार से लौट रहे एक बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चाचा-भतीजे समेत तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और काफी देर बाद शवों की शिनाख्त हो सकी। बाइक चालक हेलमेट लगाए था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार माधवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुरा निवासी बालकिशन कुशवाहा (70) अपने भतीजे सुघर सिंह (45) एवं गांव के ही सुरेंद्र कुशवाहा (22) के साथ बुधवार की देर शाम दहगवां रिश्तेदारी में तेरहवीं संस्कार से लौट रहे थे, रूदावली मोड़ के पास गोपालपुरा की ओर से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सवार सड़क के दूसरी ओर जा गिरे। बाइक चला रहा सुघर हेलमेट लगाए था, फिर भी उसका सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसके चाचा बालकिशन का सीना फट गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी। सुघर कुशवाहा किसानी करता हैं। उसके दो पुत्र सर्वेश (22), नीलेश (20) व पुत्री दीप्ती (17) हैं। वहीं, सुरेंद्र कुशवाहा की मां गुड्डी देवी व दो बहन दीपा (22), नीशू (14) हैं।



No comments:

Post a Comment

Pages