फेरों से पहले पुलिस के साथ मंडप में पहुंची महिला - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 16 November 2021

फेरों से पहले पुलिस के साथ मंडप में पहुंची महिला

जालौन/एट---------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन फेरों से पहले पुलिस लेकर शोर मचाती महिला मंडप पर पहुंची तो शादी समारोह में हंगामा खड़ा हो गया। महिला के इशारे पर पुलिस ने दूल्हे को उठा लिया। महिला ने बताया कि दूल्हा उसका पति है, जिसने उसके साथ प्रेम विवाह किया था और अब घरवालों की मर्जी से एट में दूसरा विवाह रचा रहा है। यह सुनते ही कन्या पक्ष के लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।


कानपुर के बर्रा थाना निवासी महिला ने बताया कि कुछ साल पहले ही मूसानगर निवासी अध्यापक दूल्हे ने उससे प्रेम विवाह किया था। उसे पता लगा कि उसका अध्यापक पति सोमवार को एट में दूसरा विवाह कर रहा है तो उसने बर्रा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बर्रा पुलिस को लेकर एट थाने पहुंची और फिर दोनों थानों की पुलिस लेकर शादी समारोह तक पहुंच गई। पुलिस के सामने ही जब दूल्हे के पिता और जीजा ने महिला का विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया और तीनों को लेकर एट थाने आ गई।
इधर, कन्या पक्ष की महिलाओं के बीच रोना शुरू हो गया। फिर दूल्हे के करीबी रिश्तेदार और कन्या पक्ष के लोग पंचायत में जुट गए। आनन फानन में दहेज के नाम पर ली गई रकम व सामान वापसी की बातें तय हुईं। इसके बाद अध्यापक के रिश्तेदार एट थाने पहुंच गए। मंगलवार की सुबह बर्रा पुलिस दूल्हे और शिकायतकर्ता महिला को लेकर वापस चली गई।


No comments:

Post a Comment

Pages