जालौन /उरई---------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेत पर पेड़ से युवक का शव लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक की हत्या कर उसका शव लटकाया गया है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के बाद ही बताया जा सकेगा कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का है। फिलहाल आसपास के थानों में भी शव की तस्वीर शिनाख्त के लिए भेजी जा रही है।
क्षेत्र के रहावली गांव स्थित एक खेत में पेड़ से शव लटका देखे जाने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली लेकिन उसमें भी ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। दोपहर तक आसपास के गांव वालों को भी बुलाकर शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी। गोहन एसओ महेश कुमार का कहना है कि मृतक के पास कुछ भी नहीं मिला है, जिस कारण शिनाख्त में दिक्कत आ रही है। पता किया जा रहा है कि मृतक कहीं से लापता तो नहीं था।
No comments:
Post a Comment