उरई---------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कालपी प्रीमियर लीग (केपीएल) डे नाइट मैच प्रतियोगिता 22 नवंबर से आटा के गोविंद नारायण तिवारी स्टेडियम में शुरू हो रहा है। कार्यक्रम संयोजक सुदामा दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया है। शनिवार को मुसमरिया गांव पहुंचकर ग्रामीणों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया।
शनिवार को मुसमरिया गांव में केपीएल के संयोजक सुदामा दीक्षित गांव पहुंचे तो युवाओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने वैदिक रीति रिवाज के अनुसार पीले चावल देकर क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए आमंत्रित किया। कहा कि आपके गांव की क्रिकेट प्रतिभाओं को जो अवसर मिल रहा उसमें उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए आप सभी का होना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment