बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूल पर बीएसए ने मारा छापा दी एफआईआर करने की चेतावनी - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 13 November 2021

बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूल पर बीएसए ने मारा छापा दी एफआईआर करने की चेतावनी

उरई---------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन की मुख्यालय उरई में मोहल्ला चुर्खी बाईपास स्थित एक पब्लिक स्कूल में शनिवार की सुबह बीएसए ने छापा मारा। बीएसए ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूल को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं। कक्षाओं को चलाने पर बीएसए ने स्कूल के संचालक को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी है कि यदि स्कूल चलता मिला तो सीधे एफआईआर दर्ज होगी।


बीएसए प्रेमचंद यादव ने शनिवार को बिना मान्यता के मोहल्ला चुर्खीरोड बाईपास पर संचालित एक पब्लिक स्कूल में छापेमारी की। उस समय स्कूल में प्रार्थना हो रही थी। उस समय बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) बाहर ही रुक गए। इसके बाद छात्र कक्षाओं में चले गए। इस पर वह सीधे कक्षाओं में पहुंचे।
बीएसए को देखकर हड़कंप मच गया। बीएसए ने कक्षा आठ तक की कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस पर उन्होंने संचालक को फटकार लगाई और कहा कि पहले भी स्कूल बंद करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद स्कूल चल रहा है। तत्काल स्कूल बंद करें। सोमवार के बाद स्कूल खुला मिलने पर उनके खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बीएसए ने कहा कि नगर क्षेत्रों में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जो भी स्कूल बिना मान्यता के चलते मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages