सिकायत कर्ताओं के कलम बंद बयान किए दर्ज
उरई जालौन------ रिपोर्ट- वीरेंद्र सिंह चौहान भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन
कालपी तहशील के महेवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत नादई के कोटेदार छेदा सिंह पर भ्रष्टाचार करने व पात्रता रखने वाले राशनकार्ड धारकों के नाम सचिव प्रधान व लेखपाल के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करके 37लाभार्थियो के नाम काटने पर गांव वालों ने कालपी एस डी एम से बीते दिनों लिखित रूप से सिकायती पत्र देते हुए बताया था ।कि हमारे गांव के कोटेदार छेदा सिंह ने फर्जी हस्ताक्षर करके 37पात्र लाभार्थियों के नाम सूची से कटवा दिए गए हैं।
गुरुवार को उसी मामले को लेकर पर कालपी एस डी एम ने संबोधित सिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहशीलदार कालपी शुशील कुमार सिंह को सौंप दी थी।उसी को लेकर तहशीलदार कालपी शुशील कुमार सिंह नादई गांव में जांच करने पहुंचे और संबंधित सिकायत कर्ताओं में शिववती ,गीता देवी,बीरनरायन सीमा देवी भूरी देवी सुनीता देवी मनीषा देवी सहित सभी को बुला कर कोटेदार सहित सभी के कलम बंद बयान दर्ज किए हैं ।
अब देखना यह है कि आखिर सिकायत कर्ताओं को कितना न्याय मिल पाएगा ।
वही जब जांच के संबंध में जानकारी लेने के लिए तहसीलदार कालपी शुशील कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बयानों को ले लिया गया है और जांच पूरी होने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।
नादई गांव में सिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज करते तहसीलदार कालपी शुशील कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment