उत्तर प्रदेश में 19 जुलाई को 895 केंद्रों पर होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 28 June 2020

उत्तर प्रदेश में 19 जुलाई को 895 केंद्रों पर होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

लखनऊ--------:उत्तर प्रदेश पालीटेक्निक की ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए सूबे में 895 केंद्र बनाए गए हैं। ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 19 जुलाई है। परीक्षा दो पालियों में सुबह और शाम को होनी है। वहीं, 25 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा 190 केंद्रों पर कराने का विचार चल रहा है।

केंद्रों का चिन्हांकन करने के साथ ही सयुंक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। ऑफलाइन परीक्षा पहली पाली में 750 और दूसरी पाली में 110 केंद्रों पर होगी। राजधानी लखनऊ में ऑफलाइन परीक्षा के लिए सुबह की पाली के लिए 35 और शाम के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। एसके वैश्य सचिव सयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बताया कि उनकी ओर से 19 और 25 जुलाई को होने प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तैरारियों से सम्बंधित फाइल शासन को भेजी जा रही है। अंतिम मुहर वहीं से लगेगी।


आठ जुलाई से वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकेंगे 

आठ जुलाई से वेबसाइट से अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस बार प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

No comments:

Post a Comment

Pages