केएलएफ के निशाने पर यूपी के कई बड़े राजनेता - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 28 June 2020

केएलएफ के निशाने पर यूपी के कई बड़े राजनेता

लखनऊ--------:उत्तर प्रदेश खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के निशाने पर उत्तर प्रदेश के कई बड़े राजनेता हैं। शनिवार को नई दिल्ली में केएलएफ के दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल द्वारा उनसे की गई पूछताछ में यह  सामने आया है। इसके मद्देनजर जल्दी ही यूपी एटीएस की एक टीम को दिल्ली भेजने की तैयारी है। इन दोनों संदिग्ध आतंकियों पर अति विशिष्ट व्यक्तियों की हत्या के अलावा खालिस्तान आंदोलन से युवाओं को जोड़कर उन्हें सीमा पार आतंकी प्रशिक्षण दिलाने का भी आरोप है। इनमें से एक युवक लवप्रीत उर्फ लवली समेत पांच नौजवानों को आतंकी ट्रेनिंग के लिए सीमा पार भेजने की कवायद चल रही थी।

यूपी एटीएस की टीम स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ मिलकर केएलएफ के दोनों संदिग्ध आतंकियों से हुई पूछताछ का ब्योरा इकट्ठा करेगी। रिमांड की अवधि के दौरान आतंकियों से पूछताछ की कोशिश भी करेगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले केएलएफ के दो संदिग्ध आतंकियों को शनिवार को गिरफ्तार किया था। ये दोनों कुख्यात आतंकी मोहिंदर सिंह के संपर्क में थे। मोहिंदर को बीती 15 जून को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


No comments:

Post a Comment

Pages