असलहा से लैस बदमाशों ने मिष्ठान विक्रेता के घर डाला डाका - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 28 June 2020

असलहा से लैस बदमाशों ने मिष्ठान विक्रेता के घर डाला डाका

जालौन माधौगढ़--------:असलहों से लैस चार पांच बदमाशों ने मिठाई विक्रेता के घर में घुसकर बंदूक के बल पर लूटपाट की। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस देर से आई। मिठाई विक्रेता के घर से पहले बदमाश गांव के ही एक शादी वाले घर में भी घुसे थे पर महिलाओं के शोर मचाने पर भागना पड़ा। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी अवधेश सिंह बोले, मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन


रविवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के गांव रूदपुरा निवासी मिठाई दुकानदार रामनरेश पुत्र राजेंद्र सिंह सेंगर के घर में पीछे से चार पांच बदमाश घुसे। कमरे में सो रहे रामनरेश, पत्नी किरन, पुत्री शिवानी (18) व पुत्र अकुंश सिंह (13) को देखकर बदमाशों ने बाहर से कुंडी लगा दी। दूसरे कमरों में लगे तालों को काटकर अंदर रखे सूटकेस, बक्से में रखे सात हजार रुपये नगद, मंगलसूत्र, जंजीर, मनचली, तीन अंगूठियां, बृजवाला, टॉप्स, चांदी के तोड़िया, लच्छा, चांदी के सिक्के समेट लिए। इस दौरान राम नरेश की आंख खुली तो किसी तरह निकलकर बाहर आए तो बदमाशों ने उसके सीने पर बंदूक लगा दी। पत्नी किरन ने कहा कि जान से न मारो, सामान ले जाओ। इसके बाद बदमाश दरवाजा बंद कर सीढ़ियों से होते हुए भाग गए। ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह, रामाधार सिह, मनोज सिहं, हीरू सिहं, लाल सिह, शिवम सिहं का कहना है कि सूचना मिलने के बाद कोतवाल व यूपी 112 पुलिस समय पर आ जाती तो रामनरेश का घर चोरी होने से बच जाता। ग्रामीणों में पुलिस के देर से आने से पुलिस के प्रति आक्रोश है। सूचना पर पहुंचे एएसपी अवदेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
महिलाओं के शोर मचाने पर भागे ग्रामीणों ने बताया कि रामनरेश के घर से पहले बदमाश गांव निवासी अंकुर के मकान में घुसे थे। अंकुर के घर से बारात गई थी। कुछ महिलाएं जाग रही थीं तो उनकी नजर बदमाशों पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया तो बदमाशों को भागना पड़ा। वर्ना और भी लूटपाट करते।
लॉकडाउन के बाद बदमाशों की मार
रामनरेश ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में छोटी सी मिठाई की दुकान थी पर लॉकडाउन के चलते काम बंद कर गांव लौटना पड़ा। फिलहाल कोई काम भी नहीं था, उस पर जो कुछ था वह भी बदमाश समेट ले गए।
नवंबर में होनी है बेटी की शादी
रामनरेश व किरन का कहना है कि बेटी शिवानी की शादी मध्य प्रदेश के भिंड क्षेत्र के तोर का पुरा में शादी तय कर दी है। लॉकडाउन के चलते शादी नवंबर माह में होनी थी। अब चिंता है कि बिटिया के हाथ कैसे पीले होंगे।
कई और लूटों का भी खुलासा नहीं
रूदपुरा में बीएसएफ से सेवानिवृत्त हरनाम सिंह के घर दो बार लूटपाट के साथ ही रनवीर सिंह, रामप्रताप फौजी, पान सिंह, मनोज सिंह, शोभा सिंह, लालजी सिंह, जगत सिंह, राकेश शुक्ला के यहां भी लाखों रुपये की लूट व चोरियां हो चुकी हैं। राकेश शुक्ला के घर से लाखों रुपये लूटकर चोर फायरिंग करते हुए भाग गए थे। पुलिस अभी तक एक भी लूट व चोरी का खुलासा न कर सकी। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।।               रिपोर्ट- डॉक्टर विजय सिंह कुशवाहा माधौगढ़


No comments:

Post a Comment

Pages