भारत न्यूज़ नेशन 24 की रिपोर्ट देश की धड़कन
अभी-अभी खूनी सड़क पर बोलेरो ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर।
बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल।।
सड़क से गुजर रहे पीआर डी के जवानों ने पुलिस एवं पीआरबी बैन को दी सूचना।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआर बी बैन ने घायल को पहुंचा इलाज हेतु।।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो गाड़ी का नंबर H R 26 E D 8966 ने बाइक नंबर U P 92 H 9983 को मारी टक्कर।
घायल बाइक सवार युवक कस्बा कोच का बताया गया।।
कोच ड्यूटी करने जा रहे पीआरडी के जवान अंकुश तिवारी एवं ओम नारायण ने किया सराहनीय कार्य।
उरई कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड ग्राम मडोरा के पास का मामला।।
No comments:
Post a Comment