पीआरवी चालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 31 October 2021

पीआरवी चालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत

जालौन/कोंच--------: (रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के तहसील कोच यूपी 112 पीआरवी में चालक के पद पर तैनात होमगार्ड जवान की रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक जवान के परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी।


पीआरबी 1603 जिसके इंचार्ज सुरेश राजपूत हैं। पर चालक के पद पर तैनात होमगार्ड विपत सिंह निवासी ग्राम पिरौना रात्रि ड्यूटी पूरी करने के बाद रविवार की सुबह गांव जा रहा था। तभी ग्राम परैथा के आगे चांदनी मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। राहगीरों ने खून से लथपथ पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार, एसआई मदनपाल, एसआई सर्वेश कुमार, पीआरबी प्रभारी उदयप्रकाश शुक्ला आदि पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और रोड किनारे पड़े जवान को सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


No comments:

Post a Comment

Pages