जनपद में रविवार को हुई अलग-अलग घटनाओं पर भारत न्यूज़ नेशन 24 की खास रिपोर्ट - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 31 October 2021

जनपद में रविवार को हुई अलग-अलग घटनाओं पर भारत न्यूज़ नेशन 24 की खास रिपोर्ट

उरई-------:( रिपोर्ट भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन एक माह पहले 14 वर्षीय किशोरी ने अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। एक माह बाद किशोरी के बाबा की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी विपेंद्र की 14 वर्षीय पुत्री दीक्षा राठौर जो कक्षा दस की छात्रा थी। उसने दो अक्तूबर को घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में मृतक किशोरी के बाबा रामशंकर ने पुुलिस को तहरीर देकर मोहल्ले के ही युवक आकाश अहिरवार पर आरोप लगाया कि वह उसकी नातिन को फोन से डरा धमकाकर प्रताड़ित करता था। जिससे उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 



सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
उरई-----: रेढर थानाक्षेत्र के अतरेहटी गांव निवासी हरीप्रताप ने थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उमाशंकर निवासी लगामपुरा रेढर व छह अन्य लोगों ने बहन रेखा (36) को मारपीट कर प्रताड़ित किया। दुखी होकर उसने सात क्टूबर को फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


छह जुआरी पकड़े
उरई----: गोहन थाना पुलिस ने शनिवार को थानाक्षेत्र के ईटों कस्बे में जुआ खेल रहे अतुल दुबे निवासी ईटों व पांच अन्य लोगों को पकड़ लिया। पुलिस को जुए के फड़ से 5380 रुपये व तलाशी में 780 रुपये व ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए लोगों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की। 


No comments:

Post a Comment

Pages